असम में पिछले 14 महीनों में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया: Himanta Biswa Sarma

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा है कि राज्य ने पिछले 14 महीनों में 13,364 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है, जिससे 17,000 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह निवेश असम की औद्योगिक और निवेश नीति (आईआईपीए), 2019 के तहत राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित 21 प्रस्तावों के माध्यम से प्रतिबद्ध किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आईआईपीए को 2023 में 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के ऐसे निवेश को आकर्षित करने के लिए संशोधित किया गया था, जहां 200 या अधिक स्थायी रोजगार के अवसर तैयार होने थे।” 


उन्होंने कहा कि इनमें से जहां 14 प्रस्तावों के लिए एमओयू पर पहले हस्ताक्षर किए गए थे, वहीं सात समझौतों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए। सरमा ने कहा, हमने बड़े निवेशकों के लिए प्रोत्साहन को अनुकूलित करने के लिए जनवरी, 2023 में एक नीति की घोषणा की। आज सात और कंपनियां 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से 6,500 नौकरियां पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नीति के माध्यम से पिछले 14 महीनों में असम में 13,364 करोड़ रुपये का निवेश आया है और 17,700 नौकरियां पैदा हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि एमओयू करने वाली कंपनियों में पेप्सिको इंडिया, स्टार सीमेंट, जेरिको केमिकल्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, मैक्जिम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और टॉपसेम इंडिया एलएलपी हैं।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल को लगी चोट, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच