By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में मदद के लिये 25 गरीब देशों को तत्काल कर्ज राहत उपलब्ध कराने की घोषणा की है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जियोर्जिवा ने एक बयान में कहा कि मुद्राकोष ने गरीब सदस्य देशों को संकट के समय में उनके कर्ज दायित्वों से राहत देने का निर्णय किया है।यह राहत फिलहाल छह महीने के लिये दी जा रही है।इससे उन्हें अपने दुर्लभ संसाधनों का आपात चिकित्सा और अन्य राहत कार्यों में उपयोग करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: उद्योग जगत ने लॉकडाउन के फैसले को बताया सही, मांगा राहत पैकेज
मुद्राकोष के निदेशक मंडल ने कर्ज राहत को मजूरी दे दी है।जिन देशों को मदद दी जा रही, उनमें ज्यादातर अफ्रीकी देश हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान, यमन, नेपाल और हैती भी इस सूची में शामिल हैं। कर्ज राहत का वित्त पोषण आईएमएफ के आपदा नियंत्रण और राहत ट्रस्ट (सीसीआरटी) के तहत किया जाएगा।इस न्यास की स्थापना पश्चिम अफ्रीका में 2015 मे एबोला महामारी से निपटने के लिये किया गया था। अब कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये गरीब सदस्य देशों को मदद दी जा रही है। फिलहाल इस ट्रस्ट के पास 50 करोड़ डॉलर है। जापान, ब्रिटेन, चीन ओर नीदरलेंड इसके मुख्य योगदानकर्ता हैं। जियोर्जिवा ने कहा, ‘‘मैं दानदाताओं से ट्रस्ट को संसाधनों से भरने के लिये आग्रह करती हूं ताकि हम अपने गरीब सदस्य देशों को पूरे दो साल के लिये कर्ज भुगतान से राहत उपलब्ध करा सके।