By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020
नयी दिल्ली। सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम देश में अपने छोटे वीडियो प्रारूप ‘रील्स’ का प्रायोगिक परीक्षण शुरू करेगा। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि रील्स उपयोक्ताओं को छोटे वीडियो बनाने और साझा करने की सुविधा देगी। इंस्टाग्राम की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब हाल ही में चीन के 59 ऐप को देश में प्रतिबंधित किया गया है। इसमें सबसे लोकप्रिय नाम शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ का है। ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध के बाद ‘रोपोसो’ और ‘चिंगारी’ जैसी घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप के डाउनलोड में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है। टिकटॉक के भारत में 20 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोक्ता थे। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा कि पिछले चार-पांच साल में करोड़ों लोगों की पहुंच सस्ती मोबाइल इंटरनेट सेवा तक हुई है।
इससे लोगों के वीडियो देखने की आदत और उपभोग में वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि भारत में इंस्टाग्राम पर की जाने वाली एक तिहाई पोस्ट वीडियो (छोटे या बड़े वीडियो) होती हैं। इंस्टाग्राम पर मनोरंजन के भविष्य को गढ़ने की काफी संभावनाएं हैं और वीडियो इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी। भारत रील्स का परीक्षण करने वाला ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद चौथा देश होगा। उल्लेखनीय है कि इसी बीच शेयरचैट और गाना जैसी घरेलू कंपनियों ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाले इसी तरह के ऐप क्रमश: ‘मोज’ और ‘हॉटशॉट्स’ पेश किए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक संघर्ष के बाद 29 जून को 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। प्रतिबंधित ऐप में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट जैसी ऐप मुख्य तौर पर शामिल हैं।