पुडुचेरी में जेआईपीएमईआर अस्पताल में मंगलवार को बम रखे होने की ईमेल के जरिए सूचना मिली लेकिन बाद में पता चला कि यह एक झूठी धमकी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रमुख चिकित्सा संस्थान ने ईमेल पर मिली बम रखे होने की धमकी के बाद साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पताल पहुंचा और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नर्रा चैतन्य ने पीटीआई- को बताया कि बम निरोधक दस्ते सहित पुलिस दल ने जेआईपीएमईआर के सभी हिस्सों में गहन तलाशी ली और कहीं भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह एक झूठी धमकी थी।