ईरान में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में देखी गई कमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2020

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है और शनिवार को 10 मार्च के बाद से सबसे कम 802 नए मामले सामने आए। ईरान में फरवरी के मध्य में कोरोना वायरस संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और तब से ले कर अब तक देश में संक्रमण के 96,448 मामले सामने आ चुके हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनोउश जहांपोर ने सरकारी टेलीविजन मे कहा,‘‘हाल के सप्ताहों की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में कमी साफ दिखाई देती है।’’ उन्होंने कहा कि 77,350 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का अनुमान, देश में कोविड-19 से एक लाख से कम मौतें होंगी

उन्होंने दावा किया कि यह ‘‘विश्व में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले लोगों के प्रतिशत में शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 65 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,156 पर पहुंच गई है। विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से निपटने की ईरान की क्षमताओं पर हालांकि शंका जताई थी। देश के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरिर्ची ने आगाह किया है कि भले ही संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन यह संख्या तेजी से बदल भी सकती है। खुद संक्रमण से उबरे हरिर्ची ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकती है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video