संघवी को मिलेगा आईएमए का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2017

इंदौर। उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिये अग्रणी दवा कम्पनी सन फार्मा के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिलीप संघवी को इंदौर मैनेजमेंट एसोसएिशन (आईएमए) के "लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड" से नवाजा जायेगा। आईएमए के अध्यक्ष संतोष मुछाल ने आज बताया कि संघवी को यह पुरस्कार संगठन के यहां दो फरवरी से शुरू होने वाले 27वें अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधि​वेशन "भारत भाग्य विधाता : नवाचार और नेतृत्व" के विषय पर केंद्रित होगा। इसे नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, लार्सन एन्ड टुब्रो के समूह चेयरमैन एएम नाइक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक (एमडी) सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये समेत अलग-अलग क्षेत्रों की 20 से ज्यादा दिग्गज हस्तियां संबोधित करेंगी। मुछाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में 1,000 से ज्यादा कॉर्पोरेट प्रबंधक और प्रबंधन पाठयक्रमों के करीब 3,500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स