कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार सुबह रायपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे यात्रियों और चालक दल के बीच डर फैल गया। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मुताबिक, एयरलाइंस को धमकी मिलने के बाद नागपुर से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो फ्लाइट के सभी 187 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को निकाल लिया गया और रायपुर हवाई अड्डे के एक लाउंज में ले जाया गया। विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और रायपुर पुलिस की टीमों ने उड़ान को कोलकाता जाने की मंजूरी देने से पहले कई घंटों तक गहन निरीक्षण किया।
रायपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अनुसार, धमकी के सिलसिले में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि उसने जहाज पर बम होने की चेतावनी देते हुए एक धमकी भरा संदेश भेजा था। माना थाने में अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हमें नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की उड़ान 6E812 में बम होने की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यात्रियों में से एक निमेश मंडल ने संदेश के जरिए यह धमकी दी थी। हमने निरीक्षण किया।
अतिरिक्त एसपी कीर्तन राठौड़ ने कहा कि सीआईएसएफ की टीम के साथ विमान अच्छी तरह से जांचा गया और धमकी झूठी निकली। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि हमें संबंधित एयरलाइंस से शिकायत मिली थी।