By अनुराग गुप्ता | Nov 09, 2021
नयी दिल्ली। टी20 विश्व कप के समाप्त होते ही न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के तत्काल बाद होने वाली सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है। हालांकि चयन समिति ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें युवाओं को तरजीह दी गई है।
टी20 टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम नहीं बल्कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए बाहर रखने का फैसला किया है। हालांकि हार्दिक पांड्या को लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे कोहली
बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल चुके विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो टी20 सीरीज के साथ ही पहला टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त विराट कोहली के वापस स्वदेश लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी और टीम ऐतिहासिक गाबा टेस्ट जीतकर सभी का मुंह बंद कर दिया था।