अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को मिलेगा भारत में मिलने वाला दूध, इस वर्षों पुरानी कंपनी ने की खास तैयारी

By रितिका कमठान | Mar 26, 2024

देश भर में खास पहचान बनाने वाली कंपनी अमूल अब विदेशों में भी अपने प्रॉडक्ट्स बेचने की तैयारी में है। अमूल का फ्रेश मिल्क यानी थाली वाला दूध देश भर में कई घरों में सेहतमंद दूध पहुंच जाता है जो पोषण से भरपूर होता है। अब तक यह दूध सिर्फ भारत नहीं मिलता था। मगर अब कंपनी ने अमूल दूध को विदेशों में भी बेचने का फैसला किया है।

 

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध को अमेरिका के बाजार में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर अमेरिका की मिशीगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ का समझौता भी हुआ है।

 

महासंघ की मैनेजिंग डायरेक्टर अजय में मेहता की माने तो अमूल एक सप्ताह के अंदर ही अमेरिका में अपने दूध को लॉन्च करने जा रहा है। अमेरिका में दूध के चार कीसमें पेश की जाएगी जो सभी फ्रेश मिल्क कैटेगरी की होगी। इसमें अमूल ताजा अमूल गोल्ड अमूल शक्ति और अमूल स्लिम ऐंड ट्रिम को अमेरिकी बाजार में उतर जाएगा। अमूल ने ये फैसला अमेरिका में रहने वाले भारतीय और एशियन समुदाय की आबादी को ध्यान में रखकर लिया है। 

 

बता दें कि संगठन कई दशकों से डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात करता आ रहा है। यह पहला मौका है जब भारत के बाहर ताजे दूध को बेचा जाएगा। इसके लिए 108 साल पुराने एसोसिएशन के साथ करार हुआ है। एमएमपीए की जिम्मेदारी होगी कि दूध का कलेक्शन और प्रोसेसिंग किया जाए। वहीं संगठन उसकी ब्रांडिंग अमूल के तौर पर ही करेगा। अमूल की मार्केटिंग की जिम्मेदारी भी संगठन पर ही होगी।

 

अमेरिका में खूब बिक्री की संभावना

अमेरिका के कई प्रमुख शहरों जैसे न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, वाशिंगटन, डलास और टैक्सास में भारतीयों की संख्या काफी अधिक है। इन सभी शहरों में एशियाई मूल के लोग भी काफी है। ऐसे में अमूल दूध सभी की यादों का अहम हिस्सा है। बाजार में अमूल दूध के आने से लोग इससे कनेक्ट कर सकेंगे और इसे खरीदने के इच्छुक होंगे।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार