Asian Table Tennis Championships: भारत को जापान के खिलाफ 1-3 से मिली हार, भारतीय महिला टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

By Kusum | Oct 09, 2024

बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आयोजित हो रही है। जहां सेमीफाइनल में भारत और जापान का मुकाबला हुआ। इस दौरान भारत को जापान के खिलाफ 1-3 से हार झेलनी पड़ी इसकी के साथ भारत ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। 1972 के बाद भारत के लिए महिला टीम स्पर्धा में ये पहला पदक है।


दरअसल, भारत सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हार गया जबकि चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है।


वहीं अयहिका मुखर्जी शुरुआती एकल मुकाबले में कड़े मुकाबले में मिवा हरिमोतो से 2-3 (8-11, 11-9, 8-11, 13-11, 7-11) से हार गईं। तो मनिका बत्रा ने सत्सुकी ओडो पर 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से जीत दर्ज कर बराबरी कर ली।


हालांकि, मीमा इतो ने सुतीर्था मुखर्जी को 3-0 (11-9, 11-4, 15-13) से हराया और हरिमोटो ने बत्रा को 3-1 (11-3, 6-11, 11-2, 11-3) से हराकर जीत हासिल की। जापान के लिए टाई।

प्रमुख खबरें

Ziaul Haq Murder Case: सीओ ज‍िया उल हक की पीट-पीटकर हत्‍या मामले में आया बड़ा फैसला, 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

एशियाई टेटे चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम ने लगातार तीसरा पदक सुनिश्चित किया, महिला टीम को कांस्य

2004 से अमरावती की Achalpur सीट से अपराजित हैं Bachchu Kadu, भाजपा नेता नवनीत राणा से खुलकर रहती है अदावत

अमरावती क्षेत्र की दर्यापुर विधानसभा सीट पर 5 बार विधायक रह चुके हैं Prakash Bharsakale, क्षेत्र में माना जाता है मजबूत नेता