भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को नौ विकेट से रौंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2017

कोलंबो। मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 224 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी मानसी ने पांच ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो–दो विकेट हासिल किये जिससे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली थाईलैंड की टीम को 29.1 ओवर में 55 रन पर ढेर कर दिया। थाईलैंड की तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची।

भारत ने केवल 12–4 ओवर में एक विकेट पर 59 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज तिरूष कामिनी 24 और वेदा कृष्णमूर्ति 17 रन बनाकर नाबाद रही जबकि पारी का आगाज करने के लिये उतरी हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाये। भारत की ग्रुप ए में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने कल पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 114 रन से हराया था। उसके अब दो मैचों में चार अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?