By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2020
नयी दिल्ली। भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम का कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद पहला राष्ट्रीय शिविर एक दिसंबर से गोवा में शुरू होगा जिसमें खिलाड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ 2022 एएफसी एशिया कप की तैयारियां शुरू करेंगी। मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने शिविर के लिये 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 2022 चरण की मेजबानी भारत करेगा।
टीम की ट्रेनिंग बहाली के लिये विस्तृत मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार की गयी है जिसमें कई कोविड-19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देश दिये गये हैं। राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा कि टीम जल्द से जल्द मैदान पर लौटने को बेताब है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम जल्द से जल्द पिच पर लौटने को बेताब है। हम भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिये सतर्कता से कदम उठा रहे हैं। निगाहें एएफसी महिला एशिया कप पर लगी हैं और हमें टूर्नामेंट के शुरू होने तक अपनी तैयारियों के शिखर पर होना होगा। ’’ उन्होंने साथ ही जोर दिया कि टीम की सुरक्षा सर्वोपरि होगी।