भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा बल्लेबाजी में सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था । पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: मां है बस कंडक्टर, भारत को U-19 एशिया कप दिलाने वाले इस युवा ब्रिगेड की कहानी

स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका । भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिये थे। भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा तीन गेंद तक ही टिक सकी जबकि जेमिमा रौद्रिगेज ने 11 गेंद में एक रन बनाया। 

भारतीय गेंदबाज जरूर मैच को 19वें ओवर तक ले गए लेकिन उनके पास बचाने के लिये रन ही नहीं थे।ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिये अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के दो दो अंक है। हरमनप्रीत ने कहा कि हमारे निचले क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर जब शीर्षक्रम नाकाम रहे। गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है ।’’मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति से भी बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। दोनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी अच्छी रही है।

इसे भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले डालमिया लेक्चर देंगे सौरव गांगुली

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव। 

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियेने वाट, नताली स्किवेर, फ्रान विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स। मैच का समय : सुबह 8 . 40 से।

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं