ओलिंपिक टिकट हासिल करने के लिए जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय टेबल टेनिस टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

चेन्नई। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम जनवरी में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेगी। भारतीय पुरुष टीम में शामिल जी साथियान (विश्व रैंकिंग 30) और शरत कमल (विश्व रैंकिंग 34) के पास टीम के तौर पर पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने का मौका होगा। भारतीय टीम की मौजूदा रैंकिंग आठ है और ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए उसे सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो के लिये नयी उम्मीदें जगा कर विदा हुआ 2019, किंग कोहली का रहा जलवा

साथियान ने मंगलवार को कहा कि हमारे पास ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। क्वालीफिकेशन में क्रोएशिया और हांगकांग जैसी मजबूत टीमें हैं। हम खिलाड़ी के तौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार हैं और अच्छी स्थिति में हैं।’’ ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पुर्तगाल में 22 जनवरी से खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां शिविर में ध्यान युगल मुकाबलों पर था।क्वालीफिकेशन में युगल मुकाबले अहम होते हैं क्योंकि मैच इसी से शुरू होता है।

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने ट्रेवस पेनी को 2 साल के लिए सहायक कोच नियुक्त किया

यहां प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद भारतीय टीम जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ 13 से 20 जनवरी तक डसेलडोर्फ में अभ्यास करेगी। छब्बीस साल के साथियान शरत, हरमीत देसाई और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां नेहरू स्टेडियम में शिविर में भाग ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कोरिया में एक सप्ताह के शिविर में हिस्सा लिया था। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने कहा कि कोरिया में मैंने अच्छा समय बिताया।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए ‘सिडनी विशेषज्ञ’ व‍िल समरविले को टीम में शामिल किया

हमने दक्षिण कोरिया के शीर्ष खिलाड़ियों (विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल) के साथ अभ्यास किया। मैं वहां स्पष्ट योजना के साथ गया था और मैं कोरिया से मिले समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। कोरिया राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में आधारभूत संरचना बेहतरीन है। वह बुधवार को जर्मनी के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें जर्मन कप के सेमीफाइनल में एएसवी ग्रुन्वेट्टरसबक का प्रतिनिधित्व करना है। 

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Passed Away: कल हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि, बेटी का हो रहा इंतजार

अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली

पाक: खैबर पख्तूनख्वा में तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत

मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे