तमगे जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय निशानेबाजी टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

नयी दिल्ली। अपने फार्म और प्रतिभा के अलावा घरेलू हालात से वाकफियत के आधार पर भारतीय निशानेबाजी टीम कर्णी सिंह रेंज पर सत्र के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी तो मैदान में नामी गिरामी सितारे नहीं बल्कि तीन नये निशानेबाज होंगे। आम तौर पर कई साल से अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग की जोड़ी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय अभियान का आगाज करती आई है। ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल का व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले बिंद्रा ने रियो ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कह दिया। वहीं लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन इस बार विश्व कप में सिर्फ राइफल प्रोन स्पर्धा के लिये ही क्वालीफाई कर सके हैं। पहले दिन सत्येंद्र सिंह, रवि कुमार और दीपक कुमार 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। वहीं महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम में पूजा घाटकर, मेघना सज्जानर और विनीता भारद्वाज के साथ ओलंपिक अपूर्वी चंदेला भी है जो एमसीक्यू में निशाना लगायेंगी। महिला ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी कुमारी, सीमा तोमर और मनीषा खीर उतरेंगी। शगुन चौधरी और श्रेयसी सिंह एमक्यूएस (न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर) में निशाना लगायेंगी।''

 

रियो ओलंपिक में फ्लाप शो से पहले भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इसकी जांच कराई थी। विश्व कप में 50 देशों के 452 निशानेबाज भाग ले रहे हैं जिनमें मौजूदा और पूर्व विश्व चैम्पियन, ओलंपिक चैम्पियन और उपमहाद्वीपीय चैम्पियन शामिल हैं। टूर्नामेंट चार मार्च तक चलेगा। इसमें खेल रहे दुनिया के शीर्ष निशानेबाजों में डायना बाकोसी, गैब्रियेले रोसेटी, मेंगशुइ झांग, किम्बरले रोड्स और नासिर अल अतैया शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?