Indian Railways ने प्रयागराज स्टेशन पर शुरु किया Executive Lounge, यात्रियों को मिल सकेगी सुविधा

By रितिका कमठान | Sep 19, 2024

इन दिनों यूट्यूब पर कई व्लॉग में एयरपोर्ट पर उपलब्ध लाउंज की वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं अब एयरपोर्ट पर मिलने वाली ये सुविधा, जहां आराम करने, खाने की व्यवस्था होती है अब रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी। भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह प्रयास स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक हर जगह चल रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ठहरने के लिए एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

 

हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन पर यह सुविधा शुरू की गई है। हालांकि यहां ठहरने के लिए शुल्क देना होगा, लेकिन इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या यहां भी एयरपोर्ट की तरह क्रेडिट कार्ड पर प्रवेश की सुविधा दी जा सकती है। रेल मंत्रालय देश भर में 1334 बड़े और छोटे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है। इनमें से कई स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा है। इस दिशा में काम शुरू भी हो चुका है। इन स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज भी बनाए जा रहे हैं। 

 

लाउंज में होंगी सुविधाएं

यहां यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सोफा और चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं स्थापित की गई हैं। यात्री एक निश्चित शुल्क देकर एक्जिक्यूट लाउंज का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री एग्जीक्यूटिव लाउंज में नाश्ता, भोजन, पानी, चाय, कॉफी और पैक्ड सामान खरीद सकते हैं। यहां समाचार पत्र और दवाइयां उपलब्ध होंगी।

 

वर्तमान में देश के सभी हवाई अड्डों पर लाउंज मौजूद हैं। आप प्रवेश करने के बाद इन लाउंज में दो घंटे तक रह सकते हैं। आप यहां बैठकर आराम कर सकते हैं। यहां खाने-पीने के लिए बुफे की भी व्यवस्था है, इस सुविधा के लिए आपको 1000 रुपये से अधिक का शुल्क देना होगा। कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से आपको सिर्फ दो रुपए में एंट्री मिल जाती है। आप अंदर जाकर अपनी मनचाही चीज खा सकते हैं।

 

इस बीच, रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लाउंज को आउटसोर्स किया गया है। संबंधित कंपनियों को ऐसे ऑफर देने का सुझाव दिया जाएगा। इतनी महंगी एंट्री के बाद क्रेडिट कार्ड से हवाई अड्डे पर प्रवेश लगभग निःशुल्क हो जाता है, इसलिए स्टेशन पर भी यह संभव हो सकता है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। भारत के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की एग्जीक्यूटिव लाउंज सेवा उपलब्ध है। आप इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में आराम से ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। रेलवे लाउंज में यात्री चाय-कॉफी, पत्रिकाएं, समाचार पत्र, वाई-फाई, ट्रेन की जानकारी, शौचालय और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए शुल्क देना होगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स