मुंबई। भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का आज जलावतरण किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा ने पनडुब्बी का जलावतरण किया। पनडुब्बी 'करंज' का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने किया है। इस अवसर पर एडमिरल लांबा ने कहा, ‘बेड़े में शामिल किये जाने से पहले एक वर्ष तक यह (पनडुब्बी) कड़े परीक्षणों से गुजरेगी।’
Karanj launched at MDL Mumbai. Big day for @indiannavy pic.twitter.com/FEH6bRK20G
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 31, 2018