तीन पाकिस्तानी चोरों ने किया भारतीय पर हमला, घर से चुराया लैपटॉप, मोबाइल फोन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में मास्क पहने तीन पाकिस्तानी चोरों ने 33 साल के एक भारतीय व्यक्ति पर हमला कर उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी चुरा ली।मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है। गल्फ न्यूज की खबरों में कहा गया है कि दुबई की फर्स्ट इंस्टांस अदालत में रविवार को सुनवाई के दौरान पीड़ित भारतीय ने आरोप लगाया कि ये चोर अगस्त में बुर दुबई इलाके में स्थित घर में सेंधमारी कर घुसे और वहां से कई सामान चुराये। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके चेहरे को प्लास्टिक बैग से ढक दिया और उनके मुंह पर टेप चिपका दिया।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन चुने गए ‘अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स’, 32 विजेताओं में 4 भारतीय-अमेरिकी छात्र

पीड़ित ने अदालत को बताया, उनलोगों ने मास्क पहना था। उनमें से एक ने मेरा मुंह बंद कर दिया था और दूसरे ने धातु की छड़ से हमला किया। मैने इसका विरोध करने का प्रयास किया लेकिन उनलोगों ने मुझे जकड़ रखा था। मैने एक हमलावर का मास्क खींच लिया और उसका चहेरा देखा। उन्होंने बताया, मैं किसी तरह से प्लास्टिक बैग तथा टेप हटाने में सफल रहा और करमरे से बाहर आया। मैं साथ रह रहे साथीके पास गया और हमने हमलावरों का पीछा करने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें: सैन जोस के गिरजाघर में हुए हमले से दो लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

खबर में कहा गया है कि चोरों ने उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकद एवं क्रेडिट कार्ड चुरा लिया। इसमें कहा गया है कि पुलिस के गश्ती दल ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं। खबर में कहा गया है कि दुबई पुलिस ने पाकिस्तानी चोर के खिलाफ डकैती और हमला करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि मामले की अगली सुनवाई अब नौ दिसंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार