Israel में घायल हुए भारतीय जवान को किया गया एयरलिफ्ट, गोलान हाइट्स से सेना की टीम C-130 एयर एम्बुलेंस से भारत लेकर पहुंची

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2024

भारतीय सेना ने इजरायल में घायल जवान हवलदार सुरेश को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर भारत लेकर आया गया। संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF) के तहत सेवा कर रहा था। लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज सिंह के नेतृत्व में निकासी गुरुवार को C-130 एयर एम्बुलेंस का उपयोग करके की गई और भारतीय वायु सेना, विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों द्वारा समर्थित थी।

इसे भी पढ़ें: Lebanon तुरंत छोड़ दें सभी भारतीय, क्या बड़ा करने जा रहा है इजरायल? मोदी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

घायल सैनिक, हवलदार सुरेश आर, 33, को ड्यूटी के दौरान सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसमें सबराच्नॉइड रक्तस्राव, डिफ्यूज एक्सोनल इंजरी और बाएं तरफ हेमिपेरेसिस शामिल था। उन्हें शुरू में इज़राइल के हाइफ़ा में रामबाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्हें 22 अगस्त से 20 सितंबर तक चिकित्सा देखभाल मिली। 20 सितंबर को सुरेश को संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF) क्षेत्र के इज़राइल की ओर स्थित एक लेवल 1 अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वह भ्रमित था और मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था।

इसे भी पढ़ें: सेना लेबनान में संभावित हमले की तैयारी कर रही है: इजराइली सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह और बेस अस्पताल, दिल्ली छावनी के दो प्रशिक्षित पैरामेडिक्स वाली क्रिटिकल केयर एयर इवैक्यूएशन मेडिकल टीम ने सुनिश्चित किया कि भारत वापस आने के दौरान उसे अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर मिले। एयर एम्बुलेंस 26 सितंबर को सुबह 1.20 बजे (IST) तेल अवीव से रवाना हुई और सुबह 10 बजे जामनगर में उतरी।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास