इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

By अंकित सिंह | Aug 26, 2021

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी जिम्मेदारा देते हुए उन्हें राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया गया है। इस बात की घोषणा खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। इससे पहले पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया।& पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि अपनी मधुर आवाज़ से सम्पूर्ण देश का दिल जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाले इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन को आज लाइव सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही हमारी सरकार ने पवनदीप को प्रदेश के कला, पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया है। माँ सरस्वती से उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

 

इसे भी पढ़ें: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप के गृहनगर चंपावत में भव्य स्वागत की तैयारियां


आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने के बाद पवनदीप राजन पर तोहफों की लगातार बारिश हो रही है। 15 अगस्त को हुए शानदार फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया। उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई। गौरतलब है कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के ही चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी