By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2019
डलास। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की खराब फॉर्म जारी रही, उन्होंने यहां एटी एवं टी ब्रायन नेल्सन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चार ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे वह कट से चूक गये।
इसे भी पढ़ें: गोल्फर टाइगर वुड्स को ‘प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से किया जाएगा सम्मानित
लाहिड़ी का दो दौर के बाद कुल स्कोर तीन ओवर 145 का रहा जिससे वह इस सत्र में 15 प्रतियोगिताओं में सातवीं बार और 2019 में 11 शुरूआत में पांचवीं बार कट से चूक गये।
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर खालिन तीसरे दौर में खिसके, अजीतेश संधू का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इससे वह फेडएक्स कप तालिका में 164वें स्थान पर रहे। प्ले ऑफ के लिये केवल 125 ने क्वालीफाई किया। वहीं कोरिया के सुंग कांग ने 10 अंडर 61 का शानदार कार्ड खेला जिसे वह चार शॉट की बढ़त बनाने में सफल रहे। उनका कुल स्कोर 16 अंडर का है।