भारतीय फुटबाल टीम की नजरें लगातार दसवीं जीत पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2017

मुंबई। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय फुटबाल टीम हीरो त्रिकोणीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड राबिन मैच में 125वीं रैंकिंग वाली सेंट किट्स और नेविस से खेलेगी तो उसकी नजरें लगातार 10वीं अंतरराष्ट्रीय जीत पर होगी। इस टूर्नामेंट को पांच सितंबर को मकाऊ के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है। भारत ने पिछले कुछ महीने में आठ आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैच जीते और भूटान के खिलाफ एक अनधिकृत दोस्ताना मैच भी अपने नाम किया। भारत ने पहले मैच में 160वीं रैंकिंग वाली मारीशस टीम को 2–1 से हराया। राबिन सिंह और बलवंत सिंह ने भारत के लिये गोल किये। युवा खिलाड़ियों को मौके देने की कवायद में मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन कुछ और प्रतिभाशाली अंडर 23 खिलाड़ियों को उतार सकते हैं। पिछले मैच में अमरिंदर सिंह, निखिल पुजारी और मनवीर सिंह को पहले मैच में मौका दिया गया।

 

कोंस्टेंटाइन चाहते हैं कि टीम आक्रामक फुटबाल खेले और गलतियों से सबक लेकर उतरे। फारवर्ड राबिन और बलवंत अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे। टीम को जेजे लालपेखलुआ और युवा मनवीर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डिफेंस में संदेश झींगन की भूमिका अहम होगी। मिडफील्ड में जिम्मेदारी यूजीनसन लिंगदोह, होलीचरण नरजारी, जेरी लालरिंजुआला और उदांता सिंह पर होगी। दूसरी ओर पहले मैच में मारीशस से 1–1 से ड्रा खेलने वाली सेंट किट्स और नेविस टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। कोच जाक पासी ने कहा, ''भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। यह तीन देशों का नहीं बल्कि दो देशों का टूर्नामेंट है। हमारा फोकस भारत पर है।’’

प्रमुख खबरें

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ‘अपमानजनक’ पोस्ट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

उच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका पर उप्र के डीजीपी और सहारनपुर के एसएसपी को तलब किया