BRI पर भारत दर्ज करा रहा था अपनी आपत्ति तभी बंद हो गया माइक, चीन ने मांगी माफी

By अनुराग गुप्ता | Oct 20, 2021

नयी दिल्ली। भारत ने चीन में संपन्न हुए संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मेलन में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। आपको बता दें कि भारतीय राजनयिक जब बीजिंग की परियोजना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवा रही थी तभी अचानक से माइक बंद हो गया। जिसके बाद वहां पर ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि कुछ समय के भीतर ही उसे ठीक कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय को उम्मीद, पूर्वी लद्दाख में शेष मुद्दों को जल्द हल करने की दिशा में बढ़ेगा चीन 

माइक हो गया था बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक में आई तकनीकी समस्या का समाधान हो जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव लियू झेनमिन ने कहा कि प्रिय प्रतिभागियों, हमें खेद है। हम कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे थे और अगले वक्ता का वीडियो शुरू कर दिया। इसके लिए मुझे खेद है। हालांकि लियू झेनमिन ने वीडियो को रोक दिया और भारतीय राजनयिक प्रियंका सोहनी से अपना भाषण जारी रखने का अनुरोध किया।

चीन को लेकर जताया कड़ा विरोध

चीन की मेजबानी में संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मेलन का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर के बीच हुआ। जिसमें भारतीय राजनयिक एवं बीजिंग में भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रियंका सोहनी ने कहा कि इस सम्मेलन में बीआरआई का कुछ जिक्र किया गया है। यहां मैं कहना चाहूंगी कि जहां तक चीन के बीआरआई की बात है, हम इससे असमान रूप से प्रभावित हुए हैं। तथाकथित चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) में इसे शामिल करना भारत की संप्रभुता में दखलंदाजी करता है। 

इसे भी पढ़ें: 8 उंगलियों पर भारत-चीन सीमा विवाद, कारगिल युद्ध का फायदा उठा ड्रैगन ने किया था सड़कों का निर्माण 

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश ऐसी किसी पहल का समर्थन नहीं कर सकता जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर उसकी मूल चिंताओं की अनदेखी करता हो। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय राजनयिक का जब भाषण समाप्त हो गया उसके बाद चीन ने माइक में आई तकनीकी खामी के लिए माफी मांगी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा