भारतीय कार्गो जहाज का सोमालियाई लुटेरों ने किया अपहरण, फिर आई नेवी!

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2023

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया के तट की ओर जा रहे माल्टा-ध्वज वाले जहाज के अपहरण की घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। त्वरित प्रतिक्रिया में, भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान, जो वर्तमान में क्षेत्र में निगरानी में लगे हुए हैं, के साथ-साथ एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी गश्त पर एक युद्धपोत को भी भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: Operation Trident में खास था एडमिरल नंदा का रोल, जिन्हें नहीं मिली वो पहचान

विमान ने सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और तब से इसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। शनिवार को समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में एक मिशन पर तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने एमवी रुएन को सफलतापूर्वक रोक लिया। भारतीय नौसेना स्थिति से निपटने और जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से लगी हुई है।


प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स