विदेशियों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका लाने के मामले में भारतीय गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका में 38 वर्षीय भारतीय नागरिक को धन ऐंठने की मंशा से विदेशी लोगों को अवैध तरीके से यहां पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। न्यू जर्सी अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कार्पेनिटो ने सोमवार को बताया कि भाविन पटेल पर व्यवसायिक विमानों से विदेशी नागरिकों की तस्करी कर उन्हें अमेरिका लाने के छह आरोप हैं और उन्हें शरण देने का एक आरोप है।

यह भी पढ़ें- कश्मीर के लोगों को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा पाक : इमरान खान

उसे अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जॉन माइकल वैजकूज के समक्ष 18 दिसम्बर 2018 को पेश किया जाएगा। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) और गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) के विशेष एजेंटों ने उन्हें सात दिसम्बर को नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। दोषी पाए जाने पर पटेल को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और चीन सीपीईसी नेट व्यापक बनाने के लिए सहमत हैं

 

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर