जानिए कौन है नीरज अंतानी जो अमेरिकी राज्य के सीनेट का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2021

वाशिंगटन। भारतवंशी नीरज अंतानी ने अमेरिका के ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य की सीनेट का हिस्सा बनने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गए हैं। ओहायो सीनेट के लिए चुने गए अंतानी (29) ने सोमवार को शपथ ली। शपथ लेने के बाद अंतानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के काबिल बना।’’

इसे भी पढ़ें: बढ़ते तनाव के बीच, ईरान ने अमेरिका से 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

बतौर सीनेटर अंतानी का कार्यकाल चार साल का होगा। अंतानी ने कहा, ‘‘मैं ओहायो वासियों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले। इस अनिश्चित अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच हमें निश्चित रूप से ऐसी नीतियां लागू करने की आवश्यकता है जो ओहायो के लोगों को लाभ पहुंचाए।’’ इससे पहले, अंतानी 2014 से ही 42वें ओहायो हाउस डिस्ट्रिक्ट के लिए राज्य प्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे चुके हैं। वह ओहायो राज्य प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा सदस्य रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया