मुनव्वर फारूकी का भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकारों ने किया समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकारों के एक समूह ने धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के मामले में हाल ही में जेल से रिहा हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का समर्थन किया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में नव वर्ष पर एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एक भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत पर फारूकी तथा चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार देर रात इंदौर केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया था। न्यायिक हिरासत में 35 दिन गुजारने वाले फारुकी ने जेल से रिहाई के बाद एक संक्षिप्त वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं (अपने खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर) इस वक्त कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंग। लेकिन मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।’’

इसे भी पढ़ें: Ganpath में Tiger Shroff किस हसीना के साथ करेंगे रोमांस, झलक देखकर बताईये कौन है एक्ट्रेस?

अपनी टिप्पणियों में भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकारों ने कहा है कि फारूकी की गिरफ्तारी सरासर अनुचित और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रत्रा के खिलाफ थी। हास्य कलाकार पल्लवी गुणालन ने कहा, ‘‘एक कॉमेडियन के तौर पर मेरी पूरी जिंदगी न सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए , बल्कि विरोधाभासों और अन्याय के खिलाफ बोलने के लिए भी समर्पित है। इस कारण मैं अपने विचारों को विकसित करने के लिए अपनी स्वतंत्रता को काफी महत्व देती हैं और उन्हें लोगों के साथ साझा करती हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘महज एक कॉमेडियन होने के नाते मुनव्वर से इस तरह का निर्मम व्यवहार किया जाना सरासर अनुचित है और हमें इस बारे में बोलने की जरूरत है। जेल जाने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जाना यह प्रदर्शित करता है कि हर किसी के लिए और जिनसे हम असहमत हो सकते हैं, उन लोगों के लिए स्वतंत्रता के क्या मायने हैं, उन्हें समझने के लिए हमें अभी काफी लंबा सफर तय करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किसानों का कहा आतंकी? इस वकील ने करवायी शिकायत दर्ज

 

उन्होंने हिंदूज फॉर ह्यूमन राइट्स द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘हममे से किसी की भी जान काफी शीघ्रता से ले ली जा सकती है और यह सही चीज नहीं है। इसलिए, हमें उनके लिए लड़ना होगा। मैं मुनव्वर और उनके सहकर्मियों का समर्थन करती हूं तथा उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद करती हूं। ’’ हाल ही में, पल्लवी और कई अन्य भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकारों ने फारूकी के समर्थन में एक डिजिटल एकजुटता कार्यक्रम में भाग लिया था। पिछले सप्ताह हुए इस कार्यक्रम में नौ युवा दक्षिण एशियाई अमेरिकी कॉमेडियन ने प्रस्तुति दी थी। साई डी ने कहा, ‘‘एक हास्य कलाकार होने के नाते मुनव्वर के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है...। ’’ रिषी महेश ने कहा, ‘‘मुनव्वर का समर्थन करना संघर्ष की स्थिति में आपसी सम्मान का समर्थन करना है। ’’ फिल्म निर्माता एवं कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली फातिमा असगर ने कहा कि फारूकी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युवा मुखर मुस्लिम कॉमेडियन भी हैं।

प्रमुख खबरें

International Day for the Elimination of Violence against Women 2024: चिंताजनक है महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा

Diljit Dosanjh और शराब का सिलसिला जारी! महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे कॉन्सर्ट के लिए शराब परमिट रद्द किया

Maharashtra Assembly Elections | विधानसभा चुनाव में हार के बाद नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दिया

Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटा, AQI खराब श्रेणी में