आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

By निधि अविनाश | May 21, 2019

दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को मुंबई में मिडिया के साथ संबोधित हुए। 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का होगा। 5 जुन को इंडिया का मैच द. अफ्रिका के साथ खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर बोले कैपलर वैसल्स- इस भारतीय खिलाड़ी को आजमाएं

मिडिया से बात करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कोई भी टीम किसी भी टीम से कम नही है। कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। केदार जाधव के लिए बड़ा मौका है इस विश्व कप में। इस विश्व कप में कोई भी कमजोर नही है। हमारे पास अनुभवी गेंदबाज है। वही कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये विश्व कप ज्यादा सबसे ज्यादा मुश्किल होगा। हमारा फोकस अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा, टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में रहकर मैच में बेहतर करना होगा। इंगलेड में ज्यादा स्कोर वाले मैच हो सकते है, हमें हर मैच में अच्छा खेलना होगा। 

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, शिखर धवन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video