By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2019
नयी दिल्ली। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए एक बड़े दल को पूरी तैयारी के साथ भेजेगा और उन्हें विश्वास है कि देश इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगा। रिजिजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जापान के टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए बड़ा दल भेजा जाएगा। यह दल पूरी तैयारी के साथ जाएगा।
रिजिजू ने पिछले ओलंपिक में भारत के अपेक्षाकृत निराशाजनक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए कहा कि 2016 में ब्राजील के रियो डि जिनेरो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने केवल दो पदक जीते थे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यबल का गठन किया था। कार्यबल के सुझावों को हम लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रिजिजू ने कहा कि आज से 2020 ओलंपिक खेलों के लिए एक साल शेष है और कल रात से इसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।