भारत को 2042 तक 2,500 से अधिक नए विमानों की जरूरत होगी: Boeing

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2024

हैदराबाद। बोइंग के वाणिज्यिक विपणन उपाध्यक्ष डैरेन हल्स्ट ने शुक्रवार को कहा कि आवाजाही बढ़ने की वजह से भारत को 2042 तक 2,500 से अधिक नए विमानों की आपूर्ति की आवश्यकता होगी। हल्स्ट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ती यात्री और मालवाहक मांग को पूरा करने के लिए दक्षिण एशियाई कंपनियों के अगले दो दशकों में अपने बेड़े के आकार को चौगुना करने का अनुमान है। वृद्धि और बेड़े प्रतिस्थापन से निपटने के लिए उन्हें 2,705 से अधिक नए विमानों की जरूरत होगी। 


उन्होंने कहा, ‘‘ 2042 तक उसमें से 92 प्रतिशत से अधिक यानी 2,705 में से 2,500 से अधिक की जरूरत भारत को होगी। यह पिछले वर्ष के मध्य में किए गए अनुमान पर आधारित है।’’ हल्स्ट ने कहा, ‘‘ हमारा अनुमान है कि यहां (भारत सहित दक्षिण एशिया) विमानन कंपनियों को वर्ष 2042 तक 2,700 से अधिक विमानों की आपूर्ति की आवश्यकता होगी।’’ बोइंग के अनुसार, भारत एशिया में एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था, एक बड़ा बाजार है जो मांग के मामले में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक महामारी के पहले के स्तर पर पहुंच चुका है। 

 

इसे भी पढ़ें: Central Bank of India का तीसरी तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये रहा


उन्होंने साथ ही कहा कि उम्मीद है कि भारत का मालवाहक बेड़ा अगले 20 वर्षों में 80 हवाई जहाजों तक पहुंच जाएगा, जबकि अभी इसमें केवल 15 मालवाहक विमान हैं। अमेरिका में हाल ही में बोइंग विमान का दरवाजा हवा में उड़ जाने की घटना से विमान की आपूर्ति में देरी के सवाल पर हल्स्ट ने कहा, ‘‘ हमें नहीं लगता कि इससे कोई देरी होगी।

प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में अज्ञात बीमारी से मरने वालों की संख्या आठ हुई, केंद्रीय टीम गठित

सेबी ने चुनिंदा कृषि उत्पादों में ‘डेरिवेटिव’ कारोबार पर रोक को जनवरी 2025 तक बढ़ाया

वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर विचार के लिए समिति गठित की जाएगी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कई साझा मुद्दों पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार रहा है भारत : अमेरिका