वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर विचार के लिए समिति गठित की जाएगी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि वह वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर विचार करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा को यह भी आश्वासन दिया कि वक्फ संपत्तियों पर बने मंदिरों को सरकार नहीं हटाएगी और अगर उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाएगा।

विधानसभा के जारी सत्र में वक्फ भूमि मुद्दे पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने विपक्षी दल के आरोपों का विस्तृत जवाब दिया है।’’

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया, ‘‘अगर वे हमारे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो सरकार एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं है।

सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1954 में वक्फ अधिनियम बनाया था, जिसमें राज्य सरकार संशोधन नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार 2008 से 2013 और 2019 से 2023 तक राज्य में सत्ता में थी और 2014 से भाजपा केंद्र में सत्ता में है। फिर, वक्फ अधिनियम में संशोधन के बारे में सोचे बिना, वे अब विवाद खड़ा कर रहे हैं।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि वह मुस्लिम धार्मिक नेताओं के साथ चर्चा करेगी और अतिक्रमण वाली वक्फ संपत्तियों को खाली कराएगी।

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma से लेकर Ranveer Singh तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने रविचंद्रन अश्विन के आश्चर्यजनक संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी

रिटायरमेंट के बाद चेन्नई पहुंचे आर अश्विन, ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत- Video

Maharashtra सरकार में Home Ministry मांग रहे Eknath Shinde ने किया RSS मुख्यालय का दौरा

टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय