वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज आतंकवाद के कारण युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता पर चिंता व्यक्त की और वहां शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिये आपसी सहयोग मजबूत बनाये रखने पर सहमत हो गये।
ट्रंप ने अफगानिस्तान में बेहतरी के प्रयास में योगदान और उत्तर कोरिया शासन के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने में अमेरिका का साथ देने के लिये भारत के लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अफगानिस्तान समेत अनेक क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के कारण बढ़ती अस्थिरता भारत और अमेरिका दोनों के बीच परस्पर चिंता का विषय है। मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका ने अफगानिस्तान के पुनर्विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता हासिल करने के लिये हम आपस में गहरा समन्वय, विमर्श और संवाद रखेंगे।'