151 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, बुमराह ने झटके 6 विकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2018

मेलबर्न। भारत ने आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 151 रन पर समेट दिया। अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत को इस तरह से 292 रन की बढ़त मिली है। आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। इशांत ने दिन के पांचवें ओवर में आरोन फिंच (आठ) को मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। हवा में खेले गये किसी शाट को कैच में बदलने के लिये क्षेत्ररक्षक को उस जगह पर खड़ा किया गया था और भारत की यह रणनीति कारगर साबित हुई।

इसे भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा का शतक, भारत का मजबूत स्कोर

इसके चार ओवर बाद मार्कस हैरिस (22) का अपने पुल पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक को कैच थमा दिया। बुमराह का यह दिन का पहला विकेट था। भारत ने इसके बाद दबाव बना दिया। करीबी क्षेत्ररक्षण सजाया गया और रविंद्र जडेजा (19 रन देकर एक) को आक्रमण पर लगा दिया गया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये आफ स्टंप के बाहर बनी खुरदुरी जगह का फायदा उठाकर बल्लेबाजों के लिये परेशानियां खड़ी की। जडेजा की इस रणनीति का शिकार उस्मान ख्वाजा (21) बने जिन्होंने शार्ट लेग पर कैच थमाया। इससे स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया।

शान मार्श (19) और हेड ने चौथे विकेट के लिये 36 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारने की कोशिश की। उन्होंने जडेजा के खिलाफ फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया। लेकिन लंच से ठीक पहले बुमराह की यार्कर का शान मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गये। भारत ने पहले दो दिन तक बल्लेबाजी की तथा चेतेश्वर पुजारा (106) के शतक तथा कप्तान विराट कोहली (82), अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की। 

इसे भी पढ़ें : विकेट के पीछे से रोहित शर्मा को लगातार छेड़ते रहे टिम पेन

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 से जीता जबकि आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर श्रृंखला को बराबर किया। 

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल