घरेलू सत्र में बंगाल से खेलेगी भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

कोलकाता। भारतीय महिला टीम को आईसीसी विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आलराउंडर दीप्ति शर्मा आगामी घरेलू सत्र में बंगाल की तरफ से खेलेगी। इस 20 वर्षीय क्रिकेटर ने ईडन गार्डन्स में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि इस घरेलू सत्र में मुझे झूलन दी (तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी) और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिये अच्छी चुनौती होगी और उम्मीद है कि मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’’ 

 

दीप्ति ने पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी मुलाकात की।उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद दीप्ति की बड़ौदा और रेलवे से भी बातचीत चल रही थी।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?