धर्मशाला। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के करिश्माई स्पैल से भारत ने चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां बेहतरीन वापसी करके आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेट दिया। भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज (बायें हाथ का लेग स्पिनर) कुलदीप ने लंच के बाद के अपने बेमिसाल स्पैल से आस्ट्रेलिया को झकझोरा जो कप्तान स्टीव स्मिथ (111) की पारी और डेविड वार्नर (56) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से एक समय एक विकेट पर 144 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। कुलदीप ने वार्नर के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया और फिर पीटर हैंड्सकांब (आठ), ग्लेन मैक्सवेल (आठ), पैट कमिन्स (21) को पवेलियन भेजा। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (57) ने अर्धशतक जमाकर आस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया। भारत को दिन के आखिर में केवल एक ओवर खेलने को मिला।
जोश हेजलवुड के इस ओवर में केएल राहुल ने अपेक्षानुसार विकेट बचाये रखने को तवज्जो दी और कोई रन नहीं बनाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कल सुबह उनके साथ दूसरे छोर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। चोटिल कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा और कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे पर भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। आस्ट्रेलिया के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने और शुरू में ही मैट रेनशॉ (एक) का विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और वार्नर ने दूसरे विकेट के लिये 134 रन जोड़े। इसके बाद 22 वर्षीय कुलदीप का जादू चला। उन्होंने 68 रन देकर चार विकेट लिये। उमेश यादव (69 रन देकर दो विकेट) ने फिर से अहम भूमिका निभायी जबकि रविचंद्रन अश्विन (54 रन देकर एक विकेट) ने स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। रविंद्र जडेजा (57 रन देकर एक विकेट) ने वेड की संघर्ष खत्म किया तो भुवनेश्वर कुमार (41 रन देकर एक विकेट) ने आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।