हार के बावजूद भारत विश्व टीम स्क्वाश के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017

मार्सेले। भारत को यहां डब्ल्यूएसएफ-पुरुष टीम स्क्वाश चैंपियनशिप के पूल एच के अपने अंतिम लीग मैच में कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय टीम अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जहां उसका सामना जर्मनी और स्काटलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

भारत को इस टूर्नामेंट के लिए आठवीं वरीयता प्राप्त है जो मलेशिया से एक स्थान बेहतर है। पहले मैच में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सौरभ घोषाल को बढ़त बनाने के बावजूद 8-11, 11-8, 11-5, 4-11, 9-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।महेश मनगांवकर ने इसके बाद मोहम्मद सयाफिक कमाल को 8-11, 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर भारत को 1-1 से बराबरी दिलाई।

तीसरे और निर्णायक मैच में हालांकि हरिंदर पाल संधू को पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन इयान यो एनजी के खिलाफ 7-11, 11-5, 11-8, 6-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ भारत ने मुकाबला भी गंवा दिया।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?