By अभिनय आकाश | Jan 01, 2025
तीन दशक से अधिक की परंपरा को जारी रखते हुए भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने जारी एक बयान में कहा कि सूची का आदान-प्रदान परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ हमले के निषेध पर एक समझौते के प्रावधानों के तहत हुआ। सूची को एक समझौते के तहत साझा किया गया था, जिस पर 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षर किए गए थे और 27 जनवरी 1991 को लागू हुआ था। इसमें अन्य बातों के अलावा यह प्रावधान है कि भारत और पाकिस्तान समझौते के तहत शामिल किए जाने वाले परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक-दूसरे को सूचित करेंगे। प्रत्येक कैलेंडर वर्ष की पहली जनवरी। यह दोनों देशों के बीच ऐसी सूचियों का लगातार 34वां आदान-प्रदान है, पहला आदान-प्रदान 1 जनवरी 1992 को हुआ था।
भारत की परमाणु मिसाइल
पृथ्वी-II का रेंज 350 किलोमीटर
अग्नि-I का रेंज 700 किलोमीटर
अग्नि-II का रेंज 2000 किलोमीटर
अग्नि-III का रेंज 3200 किलोमीटर
अग्नि-IV का रेंज 3500 किलोमीटर
पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल
नस्त्र का रेंज 60 से 70 किलोमीटर
अब्दाली का रेंज 200 किलोमीटर
गजनवी का रेंज 300 किलोमीटर
शाहीन-I का रेंज 750 किलोमीटर
शाहीन-Iए का रेंज 900 किलोमीटर
गौरी का रेंज 1250 किलोमीटर
शाहीन-II का रेंज 1500 किलोमीटर
अबाबील का रेंज 2200 किलोमीटर
शाहीन-III का रेंज 2750 किलोमीटर
किसके पास कितने परमाणु बम?
आज दुनिया के पास पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा क्षमता वाले परमाणु बम हैं। ऐसे में परमाणु युद्ध के बाद की तस्वीर भयावह होगी। दुनिया में कई देशों के पास परमाणु हथियार मौजूद हैं। इस रेस में सबसे आगे रूस और अमेरिका हैं।