भारत-पाक मामलों का द्विपक्षीय समाधान करना होगा: MEA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर द्विपक्षीय निर्णय ही होंगे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतेरेस के इस बयान के बाद भारत की यह टिप्पणी आई है कि वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच वार्ता कराने के लिए काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने संवाददाताओं से कहा कि वह गुतेरेस के बयानों से अवगत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान उन्होंने मुद्दे को उठाया था।

बाग्ले ने कहा, 'मैंने मीडिया में उनके जवाब को देखा है। महासचिव ने एक सवाल के जवाब में यह कहा है.. द्विपक्षीय मुद्दों पर दोनों पक्षों को निर्णय करना होगा और इस रूख से संयुक्त राष्ट्र महासचिव को अवगत कराया गया है।' गुतेरेस ने जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहले संवाददाता सम्मेलन में हाल में कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान करने के लिए वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता कराने पर काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू