भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर द्विपक्षीय निर्णय ही होंगे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतेरेस के इस बयान के बाद भारत की यह टिप्पणी आई है कि वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच वार्ता कराने के लिए काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने संवाददाताओं से कहा कि वह गुतेरेस के बयानों से अवगत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान उन्होंने मुद्दे को उठाया था।
बाग्ले ने कहा, 'मैंने मीडिया में उनके जवाब को देखा है। महासचिव ने एक सवाल के जवाब में यह कहा है.. द्विपक्षीय मुद्दों पर दोनों पक्षों को निर्णय करना होगा और इस रूख से संयुक्त राष्ट्र महासचिव को अवगत कराया गया है।' गुतेरेस ने जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहले संवाददाता सम्मेलन में हाल में कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान करने के लिए वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता कराने पर काम कर रहे हैं।