By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2020
नयी दिल्ली। भारत और नाईजीरिया ने आतंकवाद, उग्रवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ सहयोग को और गहरा करने और व्यापारिक आदान-प्रदान को मजबूत करने का मंगलवार को संकल्प लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने नाईजीरियाई समकक्ष ज्यॉफ्रे ओन्येमा के साथ बातचीत की जिस दौरान यह संकल्प लिया गया। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये बातचीत के दौरान भारत-नाईजीरिया के द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।
इस बातचीत के बाद जारी किये गए एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक एवं व्यापारिक, रक्षा व सुरक्षा, विकास सहायता और सांस्कृतिक सहयोग पर व्यापक चर्चा की गई। इसके अनुसार दोनों पक्षों ने रक्षा प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अपने व्यापक सहयोग को याद किया। दोनों पक्षों ने इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि रक्षा उपकरण सहयोग, चिकित्सा और रखरखाव सेवा, आतंकवाद एवं उग्रवाद से मुकाबले के लिए शोध और विकास विशेषज्ञता को साझा करने जैसे नए क्षेत्रों में इसका विस्तार हो रहा है तथा सूचना का नियमित आदान-प्रदान हो रहा है।