India Maldives Controversy| मालदीव के विपक्षी सांसद का आया बयान,कहा भारत से जल्दी माफी मांगे मुइज्जू सरकार

By रितिका कमठान | Jan 10, 2024

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले पर चौतार सा गिरने के बाद अब मालदीव के मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदों ने भी मुइज्जू सरकार को हर तरफ से घेर लिया है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के मामले में मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी के संसद मीकैल अहमद नसीम ने बयान जारी किया है। उन्होंने इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री से जवाब मांगा है। इस संबंध में संसद में प्रस्ताव भी पेश किया है। इस प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को पद से हटाए जाने की मांग की गई है। इस पूरे मामले पर मुइज्जु सरकार से औपचारिक तो पर माफी मांगने की मांग भी उठाई गई है।

 

इस मामले पर संसद ने कहा कि मैंने स्पीकर से विनती की है कि वह विदेश मंत्री को संसद में तालाब करें ताकि उनसे पूछा जा सके कि इस मामले पर सरकार ने अब तक औपचारिक माफी क्यों नहीं मांगी है। अब तक उन मंत्रियों को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया जिन्होंने इस मामले पर टिप्पणियां की थी। सांसद ने इस मामले में शामिल तीनों मंत्रियों को भी संसद के विदेश मामलों की समिति के सामने पेश करने का अनुरोध किया है ताकि दोषियों को जवाब दे है ठहराया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि दोषियों को बढ़ाने की कोशिश हो रही है और इस मामले को गंभीरता से मालदीव सरकार नहीं ले रही है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स