भारत, जापान जी7 और जी20 के बीच बेहतर तालमेल के लिए कर सकते हैं काम: सीतारमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2023

वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जी20 और जी7 के सदस्य देशों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए भारत और जापान मिलकर काम कर सकते हैं। इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है जबकि जी7 का मौजूदा अध्यक्ष जापान है। सीतारमण ने कहा कि जापान ने उन्हें जी7 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की मई में होने वाली बैठक में आमंत्रित किया है और वह इस पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जापान की सरकार के साथ और अधिक संवाद के लिए उत्सुक हैं और उसके जी7 का अध्यक्ष होने के नाते हम परस्पर हित एवं सहयोग के क्षेत्रों की संभावनाएं तलाश कर रहे हैं ताकि हम साथ आ सकें और वैश्विक जरूरतों को पूरा कर सकें।’’

इसे भी पढ़ें: hyundai जून के बाद पेश करेगी एसयूवी एक्सटर

वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देश खाद्य सुरक्षा, विकास वित्त, जलवायु एवं ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटलीकरण, आपदा जोखिम में कमी और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जापान के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और दोनों समूहों के बीच बेहतर समन्वय एवं सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘जापान ने जी7 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में साझेदारों के साथ चर्चा के लिए भारत को आमंत्रित किया है। यह बैठक 12 मई को होगी। मैं बैठक में शरीक होने और जी7 के वित्त मंत्रियों के साथ बातचीत करने पर विचार कर रही हूं।

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत