पड़ोसी मुल्क में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगा रहा भारत, ब्रिटिश मीडिया के दावे पर सरकार ने दिया यह रिएक्शन

By रितिका कमठान | Apr 05, 2024

भारत अब पाकिस्तान को हर मुद्दे पर मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक हो या अंतर्राष्ट्रीय मंच हर तरफ से पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ रही है। पड़ोसी मुल्क भारत अब दुश्मनों का खात्मा कर रहा है। इसी कड़ी में ब्रिटिश अखबार ने भी बड़ा दावा किया है। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक बड़ा दावा किया है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।

 

इस कड़ी में ब्रिटिश अखबार ने दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ भी इसमें शामिल हैं। ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस संबंध में ऑर्डर पास कर रहे हैं क्योंकि रॉक का कंट्रोल प्रधानमंत्री के पास है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार दुश्मनों का खात्मा कर रही है जो देश के लिए खतरा है। 

 

भारत सरकार ने किया इनकार 

वहीं भारत सरकार ने भी ब्रिटिश मीडिया में आए इस दावे के बाद अपना बयान जारी किया है। भारत सरकार ने ब्रिटिश मीडिया के दावों का खंडन किया है। भारत सरकार ने आरोपी का खंडन करते हुए कहा कि भारत कभी लक्षण हटाए नहीं करता है। 

 

सरकार ले रही पुलवामा का बदला 

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पुलवामा हमले के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत में ऑपरेशन चला रखा है। पुलवामा का बदला लेने के लिए ही ये ऑपरेशन चल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में वर्ष 2019 यानी पुलवामा हमले के बाद से ही हत्याएं अधिक होने लगी है। अज्ञात हमलावरों ने 2020 के बाद से अब तक कुल 20 लोगों को मौत के घाट उतारा है।

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे