By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2021
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नये स्वरूप का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीमा पर हम एक युद्ध के नये स्वरूप का सामना कर रहे हैं।
इसे नज़र अंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट 10 नये एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।