India Big Action on Pakistan: भारत ने चुपके से कर दिया बड़ा काम, पाकिस्तान में मच गया तहलका

By अभिनय आकाश | Oct 28, 2024

जल, थल, नभ में भारतीय सेना के बढ़ते पराक्रम ने पाकिस्तान को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर दिया। भारत ने पिछले दिनों अपनी चौथी न्यूक्लियर सबमरीन को गुपचुप समुंदर में उतारा। लेकिन खबर तो बाहर आनी ही थी। लेकिन जब ये खबर पाकिस्तान पहुंची तो उसके पैर कांपने लगे। पाकिस्तान के पुराने नेवल ऑफिसर अब सोशल मीडिया पर ये मानने से गुरेज नहीं कर रहे कि भारत के आगे पाकिस्तान कुछ भी नहीं है। भारत की नेवी के आगे पाकिस्तान की नेवी कुछ भी नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात पर प्रतिबंध हटाया

आईएनएस चक्र, आईएनएस अरिहंत, आईएनएन अरिघात और अब आईएनएस अरिधमन समुंदर में ये भारतीय नौसेना की छोटी सी ताकत है जिसने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के होश फाख्ता कर दिए। हालात ये है कि अब भारत की नौसेना की ताकत पर पाकिस्तान के पूर्व नौसेनिकों को सांप सूंध गया है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वो क्या बताए और क्या छुपाए। भारत ने पिछले हफ्ते चुपचाप अपनी चौथी परमाणु-संचालित हमलावर पनडुब्बी समुंदर में लॉन्च की थी। इसे भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 1200 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा! तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस से सवाल, क्या कर्नाटक को पाकिस्तान बनाने जा रहे

आईएनएस अरिधमन में 75 फीसद सामान भारत में ही बने हैं जिसका कोड नाम एस फोर रखा गया है। ये 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल से लैस है। के फोर परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल दुश्मन को तबाह करने में सक्षम है। भारतीय नौसेना की इस ताकत के सामने आने के बाद पाक नेवल ऑफिसर भी मान रहे हैं कि अगर तुलना करें तो इंडियन नेवी पाकिस्तान की नौसेना से पांच गुणी बड़ी है। पाकिस्तान के पूर्व नैसैनिक का कहना है कि इतनी बड़ी नौसेना रखने की भारत को जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत अपने आप को दुनिया में महाशक्ति साबित करना चाह रहा है। इसलिए सेना के आधुनिकीकरण पर अंधाधुंध पैसा खर्च कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

Samsung का धांसू फीचर्स वाला Galaxy A16 5G मार्केट में तहलका मचा रहा है, ट्रिपल कैमरा के साथ 6 साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ मिलेगा

Maharashtra elections : राउत ने सोलापुर दक्षिण सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर कांग्रेस को चेताया

Trendy And Easy Hairstyle: त्योहारों के सीजन में साड़ी-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, एक बार करें ट्राई

Punjab पुलिस ने मादक पदार्थ खेप की जांच के बाद एक व्यक्ति को पकड़ा, छह किग्रा और हेरोइन बरामद की