India-Canada Row: SFJ मुखिया पन्नू की धमकी, अब बढ़ाई जाएगी Air India फ्लाइट की सुरक्षा

By रितिका कमठान | Nov 05, 2023

प्रतिबंधित सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को एक बार फिर से धमकी दी है। शनिवार को धमकी देते हुए पन्नू ने कहा था कि सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफल न करें। ऐसा करना उनकी जान के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

 

गुरपतवंत सिंह पन्नू की इस धमकी के बाद भारत कनाडा आने जाने वाली फ्लाइट की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में एयर इंडिया की फ्लाइट की सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने के लिए भारत कनाडा के अधिकारियों से बातचीत भी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इटावा में भारत के उच्च आयुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि हम कनाडा से आने जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट में संभावित खतरे को देखते हुए कनाडाई अधिकारियों से मिलेंगे। उनके सामने ये मुद्दा उठाएंगे। भारत और कनाडा के बीच द्वीपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौते में इस तरह के खतरों से निपटने के नियम भी दिए गए है।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव