पूनम यादव के पांच विकेट से भारत ने जिम्बाब्वे को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2017

कोलंबो। लेग स्पिनर पूनम यादव की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप ग्रुप ए के मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया। पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिये पूनम ने फिरकी का जाल बुनकर जिम्बाब्वे को 28–5 ओवर में सिर्फ 60 रन पर समेट दिया। पूनम ने सिर्फ 19 रन देकर पांच विकेट लिये। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। जिम्बाब्वे के लिये सिर्फ मेरी अन्ने मुसोंडा (26) और प्रेशियस मरांगे (12) दोहरे अंक तक पहुंच सकी जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाई। 

भारत के लिये लक्ष्य काफी आसान था और मिताली राज की टीम ने नौ ओवर में एक विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली। एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति के रूप में गिरा जिसने 16 गेंद में 29 रन बनाये। मोना मेशराम 21 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय टीम पहले ही सुपर सिक्स में जगह बना चुकी है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?