भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2017

कोलंबो। कप्तान मिताली राज और मोना मेशराम के अर्धशतकों तथा शिखा पांडे और एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अपना विजय अभियान जारी रखा। लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 205 रन बनाये। मिताली ने फिर से पारी संवारने में अहम भूमिका निभायी और 64 रन बनाये। उन्होंने मोना (55) के साथ दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका भी लीग चरण में अपने सभी मैच जीतकर भारत की तरह चार अंक लेकर सुपर सिक्स में पहुंचा था। उसके लिये हालांकि भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना करना मुश्किल रहा और उसकी पूरी टीम 46–4 ओवर में 156 रन पर सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भारतीय मूल की विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा चेट्टी (52) ही कुछ संघर्ष कर पायी। भारत की तरफ से मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने दस ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक–एक विकेट लिया। शिखा और एकता ने पहले चार ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी सलामी जोड़ी को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद तृषा चेट्टी ने लगभग 30 ओवर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें भी खुलकर नहीं खेलने दिया। तृषा के अलावा मारिजोन कैप ने 29 और कप्तान डेन वान नीकर्क ने 20 रन बनाये।

 

वान नीकर्क ने मोना को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी जिन्होंने अपनी 85 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। आलराउंडर हरमनप्रीत कौर (सात) ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी जबकि मिताली 40वें ओवर में पवेयिलन लौटी। भारतीय कप्तान ने 85 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाये। अन्य बल्लेबाजों में वेदा कृष्णमूर्ति ने 18, देविका वैद्य ने 19 और शिखा पांडे ने 21 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये मारिजोन कैप और अयाबोंगा खाका ने दो–दो विकेट लिये। भारत के इस जीत से सुपरसिक्स में छह अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। दिन के अन्य मैचों में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दो अंक हासिल किये। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नाहिदा खान (64) और जावेरिया खान (63) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 212 रन बनाये। श्रीलंका ने ईशानी कौशल्या (नाबाद 65) के अर्धशतक के दम पर 47–4 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका के अब चार अंक हो गये हैं। उधर बांग्लादेश ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर सुपर सिक्स में अपना खाता खोला। बांग्लादेश ने पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए आयरलैंड को 47–1 ओवर में 144 रन पर आउट कर दिया और फिर शार्मिन अख्तर की 52 रन की पारी की मदद से 39–1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

प्रमुख खबरें

अमेरिका के लिए परिदृश्य बेहतर, पर वैश्विक वृद्धि दर नरम रहने का अनुमान: International Monetary Fund

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध