आतंकवाद से लड़ने के लिये सहयोग बढ़ाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हिंसक चरमपंथ पर लगाम लगाने के लिये आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत बनाने तथा सूचनाओं के नियमित आदान - प्रदान को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों की आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की 10 वीं बैठक में इस पर चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने स्थिति का आकलन किया और मौजूदा आतंकी खतरों को लेकर विचारों का आदान - प्रदान किया। 

इसमें अफगान पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंकवाद निरोधी) महावीर सिंघवी ने किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद निरोधी राजदूत पॉल फोले ने किया। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार