नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हिंसक चरमपंथ पर लगाम लगाने के लिये आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत बनाने तथा सूचनाओं के नियमित आदान - प्रदान को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों की आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की 10 वीं बैठक में इस पर चर्चा की गयी। इस दौरान उन्होंने स्थिति का आकलन किया और मौजूदा आतंकी खतरों को लेकर विचारों का आदान - प्रदान किया।
इसमें अफगान पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंकवाद निरोधी) महावीर सिंघवी ने किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद निरोधी राजदूत पॉल फोले ने किया।