भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे वनडे के लिए कटक पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2019

भुवनेश्वर। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए गुरुवार को यहां पहुंची। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और प्रबंधन सदस्यों को सशस्त्र पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा में यहां की एक होटल में ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: कोहली के गुस्से पर वेस्टइंडीज के कप्तान बोले, उनसे पूछो ऐसा क्यों करते है?

वेस्टइंडीज ने श्रृंखला का पहला मैच आठ विकेट से जीता था जबकि भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले को 107 रन से जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर की। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला निर्णायक होने से प्रशंसकों की दिलचस्पी इसमें काफी बढ़ गयी है। 

भारत ने इससे पहले टी20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया था। राज्य पुलिस ने इस मुकाबले के लिए भुवनेश्वर और कटक में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। दोनों टीमों के खिलाड़ी भुवनेश्वर के होटल में रह रहे है जबकि अभ्यास और मैच के लिए वे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यहां से कटक जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: जीत के बाद बोले कोहली, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भी हम कर सकते हैं बड़ा स्कोर

वेस्टइंडीज टीम शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग लेगी जबकि भारतीय टीम ने होटल से एक बजे अभ्यास के लिए रवाना हुई। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस बल के कम से कम 63 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी होते है) के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के लगभग 300 जवानों को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video