By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2021
नयी दिल्ली| विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और हंगरी एक-दूसरे के कोविड-19 रोधी टीकाकरण प्रमाणपत्रों को मान्यता देने पर सहमत हो गए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता शुरू!भारत और हंगरी एक-दूसरे के कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों को मान्यता देने के लिए सहमत हुए हैं। इससे शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन आदि में सुगमता पैदा होगी।